नव वर्ष पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब ; पूजा अर्चना कर सभी लोगों ने की मंगल कामनाएं

नव वर्ष पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब ; पूजा अर्चना कर सभी लोगों ने की मंगल कामनाएं

CHHAPRA DESK – नव वर्ष के प्रातः काल की शुरुआत सभी लोगों ने भगवान को नमन कर किया. इस दौरान प्रातः काल से ही बाबा महेंद्रा नाथ मंदिर, बाबा धर्म नाथ धनी मंदिर, अंबिका भवानी, गढ़ देवी मंदिर, गायत्री मंदिर एवं मारुति मानस मंदिर सहित सभी मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु देखे गए. सभी लोगों ने नव वर्ष की मंगल कामना को लेकर मंदिरों में पूजा अर्चना की. जिसके बाद छपरा शहर के टूटे-फूटे इकलौते शिशु पार्क में मेला सा नजारा देखने को मिला.

करोड़ों रुपए के घोटाले के बाद भी इस शिशु पार्क में कुव्यवस्थाएं देखने को मिली. शिशु पार्क के किसी भी दरवाजे को पूरी तरह खोला नहीं गया था. जिसके कारण गेट पर भी काफी संख्या में भीड़ लगी रही और धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रही. जिसे आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं. वहीं शिशु पार्क का तालाब भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में घोटाले का सबूत पेश कर रहा था. ऐसे जैसे वह जिला प्रशासन को ही मुंह चिढ़ा रहा हो.

मछली मीट मुर्गा दुकानों पर लगी रही भीड़

नव वर्ष की बात हो और नॉनवेज नहीं हो तो कुछ लोगों को खाने का मजा ही नहीं आता. जिसका परिणाम रहा कि एक जनवरी को सुबह से लेकर देर शाम तक मछली, मीट और मुर्गा दुकानों पर लोगों की भीड़ जमी रही. शहर के तटीय इलाकों एवं पिकनिक स्पॉट पर भी लिट्टी-चोखा और नॉनवेज खाने बनाने वालों की भीड़ जुटी रही.

Loading

14
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़