छपरा सदर अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे एक मरीज की रजिस्ट्रेशन काउंटर के रैंप पर फिसलने से टूटी पैर की हड्डी ; प्रतिदिन अनेक लोग फिसलकर होते हैं चुटहिल

छपरा सदर अस्पताल उपचार के लिए पहुंचे एक मरीज की रजिस्ट्रेशन काउंटर के रैंप पर फिसलने से टूटी पैर की हड्डी ; प्रतिदिन अनेक लोग फिसलकर होते हैं चुटहिल

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल स्थित ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बनाया गया रैंप मरीजों के लिए घातक साबित हो रहा है. वैसे यहां प्रतिदिन कुछ न कुछ मरीज गिरते हैं और चुटहिल होते हैं. लेकिन, 6 जनवरी शुक्रवार को गिरने से एक मरीज के पैर की हड्डी टूट गई. गंभीर रूप से घायल युवक गड़खा थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव निवासी नंदेश्वर राय का 33 वर्षीय पुत्र फणीश्वर कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि फणीश्वर कुमार की तबीयत कुछ गड़बड़ हो गई थी. जिसको लेकर वह अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे थे. जहां उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना पर्ची बनवाया गया लेकिन उतरने के क्रम में वह रैंप से फिसल गए. जिसके कारण उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई.

जिसके बाद वह जमीन से उठना चाहा तो उनसे उठा नहीं गया और सहारा देकर उठाने के बाद भी व्हीलचेयर से चिकित्सक के पास लेजाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा एक्सरे कराने के बाद पता चला कि उसके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है. वही अस्पताल कर्मियों ने बताया कि रैंप पर टाइल्स लगे होने के कारण प्रतिदिन कोई न कोई फिसल कर उससे गिरता है और घायल होता है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़