CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सिवान-थावे-सिवान के मध्य एक जोड़ी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 18 जनवरी से अगली सूचना तक चलायी जायेगी. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 05191 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 18 जनवरी से अगली सूचना तक सिवान से 12.35 बजे प्रस्थान कर सिवान कचहरी से 12.41 बजे, अमलोरी सरसर से 12.50 बजे तथा हथुआ से 13.02 बजे छूटकर थावे 13.20 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05192 थावे-सिवान दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2023 से अगली सूचना तक थावे से 13.55 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 14.09 बजे, अमलोरी सरसर से 14.20 बजे तथा सिवान कचहरी से 14.28 बजे छूटकर सिवान 14.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे.