सुपारी किलर है होमगार्ड जवान चंद्रभूषण का मुख्य हत्यारा ; 2021 में रिमांड होम से भाग गोली मारकर की थी कंपाउंडर की हत्या

सुपारी किलर है होमगार्ड जवान चंद्रभूषण का मुख्य हत्यारा ; 2021 में रिमांड होम से भाग गोली मारकर की थी कंपाउंडर की हत्या

CHHAPRA DESK – छपरा शहर स्थित रिमांड होम में होमगार्ड जवान चंद्र भूषण सिंह के सीने में अंदर तक चाकू उतारने वाला कथित बाल कैदी वास्तव में सुपारी किलर है. वह पैसे और पैरवी के बल पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर रिमांड होम में रह रहा है, लेकिन उसका नेटवर्क बाहर तक फैला हुआ है और रिमांड होम के अंदर भी उसका गैंग सक्रिय है. वैसे तो बाल कैदियों के द्वारा अब तक सारण जिले में ट्रेन डकैती से लेकर अनेक वारदात को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन ताजा मामला वर्ष 2021 का है.

p

 

3 जून 2021 को गोली मार दी थी कंपाउंडर की हत्या

हत्या अपडेट : नर्सिंग होम के कंपाउंडर के रूप में हुई शिनाख्त ; गोली मारकर की गई थी हत्या ; दो हिरासत में https://hulchalnews24.com/?p=5022

घटना 3 जून 2021 की है. छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिशु पार्क के मुख्य द्वार पर एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी. जिसके बाद शव को ठिकाने के लिए शिशु पार्क के समीप फेंका गया था. उस समय भी हलचल न्यूज के द्वारा इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. मृत युवक की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गोपेश्वर नगर स्थित एक नर्सिंग होम के कंपाउंडर के रूप में की गई. जो कि जिले के खैरा थाना अंतर्गत कोरेया गांव निवासी रामजी प्रसाद साह का 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार था. उसके हत्या का तार भी रिमांड होम से ही जुड़ा था और उसमें रिमांड होम में होमगार्ड जवान की हत्या का मुख्य आरोपी कथित बाल कैदी शामिल था.

उसके द्वारा रिमांड होम से भागकर ही उस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. सूत्रों की माने तो उस समय वह बाल कैदी था और चोरी के केस में रिमांड होम में था. लेकिन, उसका शातिर दिमाग हमेशा सक्रिय रहा और रिमांड होम में रहते हुए वह रिमांड होम से भागकर कंपाउंडर की हत्या कर दी. जिसके बाद पुनः रिमांड होम में पहुंच गया था. हालांकि यह राज उसी के पास है कि आखिर उसने किसके इशारे पर रिमांड होम से भागकर कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या की. जिसके द्वारा बीते दिन रिमांड होम के अंदर ही अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड के जवान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

Loading

15
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़