रामचरित मानस पर टिप्पणी के खिलाफ गया जिला भाजपा ने शिक्षा मंत्री पर दर्ज कराया तीन मुकदमा

रामचरित मानस पर टिप्पणी के खिलाफ गया जिला भाजपा ने शिक्षा मंत्री पर दर्ज कराया तीन मुकदमा

CHHAPRA DESK- गया व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के विरूद्ध धारा 153A,153B, 259A और 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के खिलाफ आज गया में तीन परिवार वाद दर्ज किया गया है. पहला परिवार वाद भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के द्वारा दर्ज परिवार वाद में गवाह संतोष ठाकुर, अशोक भारती, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार सिन्हा को बनाया गया है. वहीं दूसरे परिवार वाद में चंदेश्वर मांझी, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, अधिवक्ता मुकेश कुमार, तीसरे परिवार वाद में प्रशांत कुमार, डॉ अनुज कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता राजेश आनंद शामिल हैं.


मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने हिन्दुओं के महान ग्रंथ रामचरित मानस पर टिप्पणी कर पूरे समाज के भावना पर कुठाराघात किया है. किसी भी धर्म पर टिप्पणी करना कोई व्यक्ति का अधिकार नहीं है. बिहार के शिक्षा मंत्री बिहार के शिक्षा का भी सत्यनाश कर देंगे. ऐसे शिक्षा मंत्री को मंत्री मंडल से तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए. डॉ चंद्रशेखर को अगर किसी दूसरे धर्म में आस्था तो हिन्दू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में चले जाएं. इस अवसर पर भाजपा नेता क्षितिज मोहन सिंह, ललिता सिंह, संतोष ठाकुर, अशोक भारती प्रदेश प्रवक्ता, प्रेम प्रकाश, युगेश कुमार आदि मौजूद रहे.

Loading

E-paper