फुफेरा भाई शादी करने के लिए प्रियंका पर बना रहा था दबाव ; इनकार करने पर चाकू से गला काटकर की हत्या ; मां और बहन को भी चाकू घोंपा

फुफेरा भाई शादी करने के लिए प्रियंका पर बना रहा था दबाव ; इनकार करने पर चाकू से गला काटकर की हत्या ; मां और बहन को भी चाकू घोंपा

CHHAPRA DESK – छपरा में एकतरफा प्यार को लेकर रिश्ते के भाई ने बहन की चाकू गोदकर हत्या कर दी. वही विरोध करने पर उसकी मां और बहन को भी चाकू से घोंपकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद वह फरार हो गया. घटना जिले के गौरा ओपी अंतर्गत सलीमापुर गांव की है. मृत किशोरी गौरा ओपी क्षेत्र के सलीमापुर गांव निवासी संजय साह की 15 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी उर्फ बड़की बताई गई है. घायलों में उसकी मां मंजू देवी एवं छोटी बहन प्रीति कुमारी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रियंका का फुफेरा भाई सलीमापुर गांव निवासी गौतम साह का 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार उसे प्यार करता था जो कि एक तरफा प्यार था और वह उसपर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था.

आज सुबह वह अचानक उनके घर में घुसा और प्रियंका से शादी के लिए हामी भरने की बात कही. जिसका उसके द्वारा इनकार किया गया तो उसने उसके उपर चाकू से हमला बोल दिया. यह देखकर उसकी मां मंजू देवी और छोटी बहन प्रीति दोनों उसे बचाने के लिए दौड़े. वहीं एक तरफा प्यार में पागल अर्जुन ने प्रीति के गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया और बीच बचाव के क्रम में उसके द्वारा उसकी मां मंजू देवी के गले पर भी चाकू भोंक दिया गया. वहीं छोटी बहन प्रीति के हाथ में चाकू लगी है. इस घटना के बाद प्रियंका की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.

वही गंभीर रूप से घायल उसकी मां और बहन का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना के बाद गौरा ओपी पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं घटना के बाद और अर्जुन घर छोड़कर फरार हो चुका है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़