राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी को छपरा में होगा

राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी को छपरा में होगा

CHHAPRA DESK- सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार से प्राप्त पत्र के अनुसार राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा का आयोजन एकेडमिक ईयर 2022-23, प्रोजेक्ट ईयर 2023-24 दिनांक 22 जनवरी रविवार को दो पालियों में आयोजित होगा. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना हेतु मानसिक योग्यता परीक्षा दिनांक 22 जनवरी का प्रथम पाली प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 12 बजे तक की होगी. निशक्त जनों में दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा. शैक्षिक योग्यता परीक्षा का आयोजन उसी दिन द्वितीय पाली में अपराह्न 01:00 बजे से 2:30 बजे तक की होगी. जिसमें भी निशक्त जनों में दृष्टि बाधित एवं लिखने में असमर्थ के लिए 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परीक्षा हेतु विश्वेश्वर समिनरी इंटर कॉलेज, छपरा एवं राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा को केन्द्र बनाया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस, महिला पुलिस, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे. निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएंगे.

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जांचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे. सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाए कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके. परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है.
इस परीक्षा सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि को 09:30 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आईवी मोरगेन, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी. इसके अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नं-8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नंबर – 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नंबर 9431800075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

Loading

E-paper