नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी व मेडिकोलीगल विषय पर कार्यशाला का आयोजन

नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी व मेडिकोलीगल विषय पर कार्यशाला का आयोजन

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के सलेमपुर स्थित एक होटल में नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी व मेडिकोलीगल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के शुभारंभ के पश्चात सारण प्रमंडल के इकलौता और प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रत्युश रंजन के द्वारा किडनी रोग से संबंधित जटिलताओं एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गई. उनके द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से किडनी रोग एवं किडनी स्टोन से संबंधित होने वाली जटिलताओं को समझाया. कार्यशाला के दूसरे सेशन में मेदांता की प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रद्धा रंजन के द्वारा बताया गया कि कार्डियक अटैक में सीपीआर जरूरी होता है.

लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलता है और पलक झपकते वैसे लोगों की मौत हो जाती है. उन्होंने बताया कि अनेक ऐसे सेलिब्रिटीज भी है जिनका कार्डियक डेथ हुआ है. लेकिन, सीपीआर करते हुए कोई नहीं दिखा है. उन्होंने सीपीआर पर जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआर करते वक्त अगर सीने की हड्डी टूट जाए तो भी कोई बात नहीं है लेकिन इसे पूरे प्रेशर के साथ करना चाहिए. जिससे मरीज को बचाया जा सकता है. वहीं तीसरे सेशन में मुंबई की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक अधिवक्ता एवं मेडिको लीगल एक्सपर्ट डॉक्टर विद्या शेट्टी के द्वारा बताया गया कि मरीज भी बिल्कुल कंजूमर की तरह होता है.

इसलिए सभी चिकित्सकों को चाहिए कि वे मरीज के उपचार में सावधानी के साथ विभिन्न बिंदुओं पर भी ध्यान दें, ताकि मेडिको लीगल केस के समय उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. वैसी स्थिति में वह मरीज आपको मुश्किल में डाल सकता है. क्योंकि उसे समझाने वाले बहुत लोग होते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे अनेकों मामले उनके पास है. क्योंकि वह सिर्फ चिकित्सकों का ही केस हैंडल करती हैं. देश के ऐसे अनेकों केस का जिक्र करते हुए चिकित्सकों को विस्तृत जानकारी दी.

 

तदुपरांत आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर मकेश्वर चौधरी के द्वारा नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रत्युश रंजन एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार के द्वारा कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रद्धा रंजन को एवं मेडिको लीगल एक्सपर्ट डॉक्टर विद्या शेट्टी को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यशाला में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एनके जैन, डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉक्टर मकेश्वर चौधरी, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर बीके सिन्हा, डॉक्टर बीके श्रीवास्तव, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर एमएस मुस्ताक सहित शहर के अनेक विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़