अगलगी ने छीन लिया दो दुकानदारों के जीवन और जीविकोपार्जन का सहारा

अगलगी ने छीन लिया दो दुकानदारों के जीवन और जीविकोपार्जन का सहारा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकनिवास बाजार पर अगलगी की घटनाओ ने दो दुकानदारों के जीवन और जीविकोपार्जन का सहारा छीन लिया. एक साथ दो दुकानों में अगलगी से दोनो दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि बीती रात टेकनिवास बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान और चप्पल जूता की दुकान में आग लगी थी. जिसमें लाखों रुपए का सामान देखते ही देखते जलकर राख हो गया.

हालांकि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन आग पर लोगों ने काबू नहीं पाया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग को जानकारी दी गई. जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया, तब तक दो दुकान जलकर राख हो चुके थे. मुकेश इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक ने बताया कि रविवार की देर रात आग लग गई जिसके वजह से लाखों की सामान जलकर राख हो गया है.

उन्होंने यह भी बताया कि उसने लोन लेकर दुकान किया था. जिस का कर्ज चुकाने में भी अब काफी मुश्किल होगा और इसी के कमाई से घर का जीवीकोपार्जन चलता था. वही बगल में चल रहे जूता-चप्पल दुकान के मालिक विनय कुमार साह ने कहा कि उसने भी कर्ज लेकर चप्पल जूता की दुकान किया था. जिससे घर का जीवीकोपार्जन चलता था. जिसमें रखे सभी सामान जल गया है.

अब घर का खर्च चलाना मुश्किल होगा और जो कर्ज लिए थे वह चुकाना भी काफी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि स्थानीय लोगों ने काफी मुस्तैदी दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दिया जिसके बाद आग को बुझा लिया गया नहीं तो आसपास के दुकानों में भी आग लग जाती जिससे काफी नुकसान हो सकता था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़