GOPALGANJ DESK – सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत के बाद गोपालगंज जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज-सिवान बॉर्डर पर पड़़ने वाले गावों में स्थानीय प्रशासन ने शराब को लेकर महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाया है. इसी क्रम में सीमावर्ती इलाकों में पड़ने वाले थावे प्रखंड के फुलुगनी पंचायत में स्वास्थय विभाग की टीम ने सभी सीमावर्ती गांवों में जाकर शराब को लेकर महिलाओं को जागरूक किया तथा उनसे अपने-अपने पतियों को शराब नही पीने देने का संकल्प दिलाया.
सोमवार को बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ रजत कुमार बर्नवाल, चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने पंचायत के नारायणपुर, लोहरपट्टी, फुलुग्नि, प्यारेपुर पहुंचकर महिला के बीच जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक किया. जिसमे अपने परिवार के किसी भी सदस्यो को जहरीली शराब नही पीने तथा किसी भी तरह का तबीयत बिगड़ने पर अविलंब स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे, ताकि मौका रहते ही ईलाज समय पर हो सके. मौके पर स्वाथ्य प्रबंधक खुशबू कुमारी, कविता शुक्ला, यूनिसेफ के संजय सिंह, गुड़िया कुमारी, आशा कार्यकर्ता, एएनम सहित स्वाथ्य्य विभाग की टीम शामिल रही.
साभार : आलोक कुमार