छपरा में मॉब लिंचिंग : एक युवक की मौत ; दो गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

छपरा में मॉब लिंचिंग : एक युवक की मौत ; दो गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले में आज तीन युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो गये. जिसमें एक युवक की मौत जहां स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के क्रम में हो गई. वही दो युवकों को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और उसके बाद वहां से भी बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया जा चुका है. हलचल न्यूज़ मामला छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव की है. जहां पूर्व के विवाद को लेकर मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा मॉब एकत्रित कर तीन युवकों को मॉब लिंचिंग का शिकार बना दिया गया. जी हां ! बात पते की है.

मॉब लिंचिंग का शिकार बने युवक भी मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी ही हैं. जिनमें मृतक की पहचान जयप्रकाश सिंह के पुत्र अमितेश कुमार सिंह के रूप में की गई है. वही जिंदगी और मौत से जूझ रहे दोनों युवक संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह एवं उदय नारायण सिंह के 25 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार सिंह उर्फ विक्की है. जो कि कोई अपराधी नहीं है नहीं अभी तक इनका कोई आपराधिक इतिहास ज्ञात है.

आइए नजर डालते हैं मॉब लिंचिंग की उस घटनाक्रम पर

आपको बतला दें कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव के द्वारा यह बात फैलाई गई कि उनके ऊपर मॉब लिंचिंग के शिकार तीनों युवक हत्या की नीयत से फायरिंग कर रहे थे और उनके द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर तीनों को पकड़कर अपने मुर्गी फार्म बंद किया गया था.

जहां तीनों युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हुए. लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि उन पर हमला करने वाले चार युवकों में से सिर्फ एक युवक फरार हुआ, जबकि तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़े जाने की बात बताई गई. ऐसी स्थिति में जब मुखिया प्रतिनिधि के उपर सभी ने फायरिंग की तो घटनास्थल से एक भी हथियार बरामद क्यों नहीं हुआ? हलचल न्यूज़ आपको यह भी बता दे कि मौका-ए-वारदात से जहां तीन युवकों को पकड़े जाने की बात बताई गई वहां एक भी हथियार की बरामदगी नहीं हुई है. जो कि संदेह के दायरे में है.

इस घटना के बाद जहां गांव में तनाव की स्थिति है. वही पुलिस भी मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है जिसका परिणाम है कि पुलिस ने मॉब लिंचिंग के शिकार युवकों को भी अब तक हिरासत में भी नहीं लिया है.हलचल न्यूज़ इस मामले में सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है फिलहाल पुलिस इस घटनाक्रम के सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है. जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

Loading

123
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़