संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उनके बताये रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प

संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उनके बताये रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प

CHHAPRA DESK – संत शिरोमणि गुरु रविदास की 666वीं जयंती जयंती समारोह छपरा शहर के बिचला तेलपा में आज धूमधाम से मनायी गई. बिचला तेलपा के दलित बस्ती में संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर का निर्माण भी किया गया है. जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें संत रविदास को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

मौके पर लोगों ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास उन महान संतों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत और समाज में अपनी रचनाओं से सामाजिक समरसता का निर्माण करने वाले महान संत रविदास की जयंती पर उन्हें याद कर उनके बताये रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

वक्ताओं ने समतामूलक समाज के निर्माण में संत रविदास के योगदान को रेखांकित किया. साथ ही उन्हें अपना पथ प्रदर्शक मानते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने पर भी बल दिया. इस मौके पर भगवान राम, ईश्वर राम, शिक्षक नेता सुनील कुमार, सुजीत कुमार सुजीत चौधरी, शेष नारायण राम, कृष्णा राम, ध्रुव दास, अवधेश दास, अनिल दास व अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया. समारोह के आयोजक शेषनाग नारायण दास, अवधेश दास, अनिल दास अन्य लोग थे. इस अवसर पर भोज का भी आयोजन किया गया.

Loading

24
E-paper