CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत धवरी मदारपुर गांव में बीती रात महिला की चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौके पर मृतक महिला की बेटी ने बताया कि छोटे लाल मांझी ने घर में घुस धारदार हथियार से चेहरे पर गोद-गोद कर हत्या कर फरार हो गया.
मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के धवरी मदारपुर गांव निवासी जवाहिर प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी लालचुनी देवी बतायी गई है. मृत महिला के पति छपरा में राजमिस्त्री का काम करता है. वही मृत महिला अपने बेटी के साथ गांव में रहती थी. महिला को 4 बेटी और 2 बेटा हैं. मौके पर मदारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उनको फोन पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी.
मौके पर पुलिस को सुचना दे घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम में भेजवाने की प्रकिया शुरू करा दी है. घटना में पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.