मारपीट मामले में जख़्मी महिला की ईलाज के दौरान हुई मौत ; छः लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

मारपीट मामले में जख़्मी महिला की ईलाज के दौरान हुई मौत ; छः लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

GOPALGANJ  DESK – गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. वही इस घटना में एक पक्ष के एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे परिजनों द्वारा तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. जहां ईलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक़ा की पहचान भवानीगंज गांव निवासी बिन्दा प्रसाद की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भवानीगंज गांव निवासी बिन्दा प्रसाद की पत्नी चंपा देवी के परिजन और उसके पड़ोसीयो के बीच 23 जनवरी को नाले के पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था. उस विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें चम्पा देवी को आरोपियो द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया गया था. जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गई थी.

जिसे परिजनों द्वारा जख़्मी हालत में तत्काल ईलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. लेकिन सोमवार को महिला ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को परिजन गोपालगंज लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया.

साभार – आलोक कुमार

Loading

24
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़