GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के पांच शातिर चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है. गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 6 जनवरी को सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा बाजार स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने मुज़फ़्फ़रपुर और मोतिहारी से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के द्वारा मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर कंप्यूटर सेट, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, बैटरी, इनवर्टर, डाटा केबल, स्मार्टफोन तथा एसेसरीज इत्यादि की चोरी की गई थी.
उस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. जिसमें सिधवलिया थाना अध्यक्ष तथा तकनीकी शाखा के अधिकारी सहित कुल 8 पुलिस के पदाधिकारी और जवान शामिल थे. जिन्होंने अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त 8 आरोपियों में से 5 को 1 महीने के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मनी कुमार सिंह जो मुजफ्फरपुर के मोती पुर क्षेत्र का है.
वहीं मोहम्मद इमरान भी मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना का निवासी है. चंदन साह, विपिन कुमार मोतिहारी के डुमरिया घाट क्षेत्र के रहने वाले है. वहीं राकेश कुमार भी मोतिहारी के केसरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूट का 50 से अधिक मोबाइल और एसेसरीज बरामद किया है तथा इन लोगों ने चोरी के बाद इन सामानों की बिक्री जिन दुकानदारों से की थी उस दुकानदार को भी पकड़ा गया है
. चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदारों में विपिन कुमार और राकेश कुमार है. यह दोनों आरोपी चोरी का सामान खरीद कर बेचा करते थे. वहीं इस मामले में तीन और आरोपी फरार हैं. जिनको पकड़ने के लिए पुलिस अभियान में जुट गई है. इन आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है. इसमें धर्मेंद्र कुमार मुजफ्फरपुर का निवासी है तो मोहम्मद निजाम मोतिहारी के केसरिया का रहने वाला है और अनिल कुमार सिंह मुजफ्फरपुर के कथैया का निवासी है. यह तीनों आरोपी फरार हैं.
जिन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. वही गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. जिनमें मनी कुमार सिंह पर चकिया तथा मेहसी थाना में पहले से एक-एक मामले दर्ज हैं तो वही चंदन साह पर भी डुमरिया घाट सिधवलिया तथा बैकुंठपुर थाने क्षेत्र में पांच मामले पहले से दर्ज हैं. उक्त अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस को उम्मीद है कुछ और लूट तथा डकैती के मामलों का उद्भेदन हो सकता है.
साभार – आलोक कुमार