परीक्षा देकर घर लौट रही इंटर की छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा ; हादसे में छात्रा का भाई घायल

परीक्षा देकर घर लौट रही इंटर की छात्रा को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा ; हादसे में छात्रा का भाई घायल

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशेन टोला गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने इंटर की छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वही उसका भाई घायल हो गया. मृत छात्रा छपरा जिले की डोरीगंज थाना अंतर्गत बलवन टोला गांव निवासी भरत राय की 18 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी बताई गई है. वहीं इस दुर्घटना में घायल उसका भाई अरविंद कुमार बताया गया है. जिसका उपचार स्वास्थ्य केंद्र वेट किया गया.

घटना के संबंध में सड़क दुर्घटना में घायल अरविंद कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन लक्ष्मी को छपरा शहर के गांधी विद्यालय में इंटर की परीक्षा दिलाने आया था. परीक्षा दिलाने के बाद वह बहन को टेंपो से लेकर अपने घर जा रहा था. तभी मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशेन टोला के समीप बालू लदे ट्रक चालकों के कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी. जिसको लेकर वह घर से पहले ही टेंपो छोड़कर पैदल अपनी बहन को लेकर घर जा रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

जिससे उसके बहन की मौत मौके पर हो गई. वहीं वह घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक बीच सड़क पर ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

24
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़