CHHAPRA DESK- छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल उस समय झपट लिया जाए वह मोबाइल से बात करते हुए सड़क से जा रहा था. वहीं इस घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों ने मोबाइल झपट कर भाग रहे दो बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद पिटाई के बाद उन्हें पुलिस को सौंपा गया है. इस मामले में तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी पंकज कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अपने घर से मोबाइल से बात करते हुए तरैया बाजार जा रहा था. उसी दौरान अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका मोबाइल झपट लिया और भागने लगे.
शोर मचाने पर गांव के लोगों ने पीछा किया तो तरैया बाजार में भीड़भाड़ और जाम होने के कारण भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं बाइक सवार एक युवक बाइक लेकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए युवक छपिया बिंद टोली निवासी धीरज कुमार एवं डीह छपिया निवासी सचिन कुमार बताये गए है. वहीं फरार युवक डीह छपिया के ही गुड्डू राय है.
पकड़े गए दोनों बदमाशों की पिटाई के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इधर पुलिस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों युवकों को छपरा जेल भेज दिया है. वहीं फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.