पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को चाकू घोंप किया जख्मी

पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को चाकू घोंप किया जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत गौरा ओपी क्षेत्र में पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक गौरा ओपी क्षेत्र निवासी दशरथ डोम क 25 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाजार जा रहा था. उसी बीच गांव के ही 2 युवकों ने उसे पकड़कर मारपीट करने के बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आनन-फानन में उसे मढौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

जिसका छपरा सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं उपचार के क्रम में चिकित्सक द्वारा जख्मी का सिटी स्कैन भी कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उपचार के क्रम में जख्मी युवक ने बताया कि उसको रास्ते में रोककर गांव के ही दो युवकों के द्वारा मारपीट के बाद उसके पेट में चाकू घोंपा गया है.

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़