GAYA DESK –गया में जदयू नेता सुनील सिंह की गत शुक्रवार को गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उनके घर पर ही वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना में मिले सुराग के आधार पर गया पुलिस की टीम ने मृतक जदयू नेता के भवे (छोटे भाई की पत्नी) अंजली सिंह एवं अंजली के भाई रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
इस संबंध में बता दें कि गया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सलेमपुर बहोरा बिगहा गांव में जदयू नेता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. इस घटना को लेकर कई नामजद एवं अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. इस घटना का कारण जमीनी विवाद है. इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जदयू नेता की हत्या के मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई.
जिसमें मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह एवं अंजली के भाई रजनीश कुमार की गिरफ्तारी की गई है. इस घटना के बाद वजीरगंज कैंप के डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. जांच के आधार पर उक्त दोनों लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस घटना का कारण जमीनी विवाद है.
साभार – धीरज गुप्ता