छपरा के पुष्पांजलि सेवा सदन में ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़िता के मौत के बाद बवाल ; चिकित्सक एवं कर्मी फरार

छपरा के पुष्पांजलि सेवा सदन में ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़िता के मौत के बाद बवाल ; चिकित्सक एवं कर्मी फरार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मालखाना चौक स्थित पुष्पांजलि सेवा सदन में ऑपरेशन के उपरांत प्रसव पीड़िता की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा. जिसके बाद सेवा सदन में मौजूद चिकित्सक एवं कर्मी फरार हो गए. वहीं परिजनों ने सेवा सदन में तोड़फोड़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मृत महिला जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ला निवासी निर्मल राय की 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी बताई गई है.

 

मृत महिला के परिजनों ने बताया कि सविता गर्भवती थी. उसे बीते दिन छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कोई देखरेख नहीं हो रही थी. जिसके कारण उनके द्वारा अपने गांव के कंपाउंडर मुन्ना को लेकर मालखाना चौक के समीप पुष्पांजलि सेवा सदन में भर्ती कराया गया. जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा और उन लोगों के द्वारा ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद सविता देवी ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया लेकिन उसे होश नहीं आया.

जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक एवं चिकित्सक के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर उसे पटना भेजने की तैयारी कर दी गई. जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक सेवा सदन के चिकित्सक एवं कर्मी फरार हो गए. जिसके बाद परिजनों ने कंपाउंडर मुन्ना एवं नर्स को पकड़ पूछताछ की तो पता चला कि सविता देवी की मौत हो चुकी है.

जिसके बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और उन लोगों ने सेवा सदन में तोड़फोड़ के बाद जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस वहां पहुंची और जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक सेवासदन पर परिजन हंगामा कर रहे थे.

Loading

24
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़