हाल छपरा सदर अस्पताल का : 30-35 दिनों से बंद पड़ा है अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीज परेशान

हाल छपरा सदर अस्पताल का : 30-35 दिनों से बंद पड़ा है अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीज परेशान

CHHAPRA DESK- https://youtu.be/kLf4n9yxJ8c

एक तरफ स्वास्थ्य विभाग सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के प्रयास में जुटा है तो दूसरी तरफ छपरा सदर अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी से उतरती रहती है. ताजा मामला छपरा सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग का है, जोकि करीब 30-35 दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण छपरा सदर अस्पताल पहुंचने वाले गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और उपचार के लिए उन्हें महंगे दामों पर निजी स्तर से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है.

हालांकि इससे पूर्व भी महीने गुजरने के बाद अल्ट्रासाउंड को टेक्नीशियन के द्वारा बनाया गया था, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद फिर यह मशीन खराब हो चुका है. अस्पताल सूत्रों की माने तो अल्ट्रासाउंड मशीन का कोई पार्ट खराब हो चुका है, इसलिए यह महीने से बंद पड़ा हुआ है. छपरा शहर के दहियावां सिया मस्जिद मोहल्ला निवासी धर्मशीला देवी अपने पोते यश राज गोस्वामी को लेकर छपरा सदर अस्पताल उपचार करने पहुंची तो चिकित्सक द्वारा उन्हें अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी गई. लेकिन जब वह अल्ट्रासाउंड कराने सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड विभाग पहुंची तो उन्हें जानकारी मिली कि अल्ट्रासाउंड मशीन महीने से खराब है.

उनको बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ेगा. यह कहानी किसी एक मरीज की नहीं है. प्रतिदिन ऐसे डेढ़ से दो दर्जन मरीज अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाने के कारण या तो बिना उपचार लौटते हैं या फिर उन्हें महंगे खर्च पर बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है. जिसको लेकर गांव से बार-बार अल्ट्रासाउंड कराने आने वाले मरीजों में आक्रोश भी है. लेकिन, गरीब मरीज शिकायत करें भी तो किससे कोई सुनने वाला भी नहीं है.

क्या करते हैं सिविल सर्जन

इस विषय पर जब सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह कार्यालय कक्ष में उपलब्ध नहीं मिले. जिसके बाद टेलीफोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही अल्ट्रासाउंड को दुरुस्त करवाकर इस सुविधा को बहाल कर दिया जाएगा.

Loading

E-paper