CHHAPRA DESK – सारण कछ प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग बिहार पटना की अध्यक्षता में जिला के विधि व्यवस्था एवं विकासात्मक कार्यों के समीक्षा के निमित बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के स्वागत उद्बोधन से हुई. जिला पदाधिकाही महोदय ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में मांझी प्रखण्ड अंतर्गत मुबारकपुर गाँव में घटित घटना के पश्चात प्रशासन पूरी तरह से सतर्क होकर कर स्थिति को सामान्य बनाने हेतु प्रयासरत है. इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृति न हो ! पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि घटना का वैज्ञानिक अनुसंधान जारी है. घटना में दोषी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में बच नहीं पाएंगे.
इसके साथ ही निर्दोष व्यक्ति को फंसाया नहीं जाएगा नामजद सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। सोशल मीडिया के जरिए दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने की जानकारी दी गई. घटना के बाद विधि व्यवस्था के निमित अनेको एफआईआर दर्ज किए जाने की भी जानकारी दी गई. दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा दी गई. उपस्थित माननीय विधायकगण, पूर्व विधायक गण, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने अबतक किये गये प्रशासनिक प्रयासों की पुरजोर सराहना की.
सबों मे कहा कि कानून पर सबों को पूर्ण विश्वास है। सभी न्याय के प्रति आश्वस्त नजर आए. मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार जितेंद्र कुमार राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु और सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. विशेषकर सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को भी उन्होंने निर्देशित किया. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सह प्रभारी मंत्री सारण ने घटना को शर्मनाक एवं अत्यंत दुखद बताया.
उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा अब तक की किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उसकी सराहना भी की. उन्होंने सख्त एवं स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि दोषी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाए एवं निर्दोष को फंसाया ना जाए. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भी उन्होंने निर्देश दिया. बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.
सभी जनप्रतिनिधि गणों के जरिए सहयोग मिलने पर भी जिला पदाधिकारी ने सबो को धन्यवाद ज्ञापित किया. बैठक में जिला के विधायक गण, पूर्व विधायक गण, जिला परिषद अध्यक्ष /उपाध्यक्ष, पार्षद गण मुखिया गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि गणों के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.