छपरा में पुलिस के जवान को चाकू से गोदा ; 11 जगहों पर घोंपा चाकू

छपरा में पुलिस के जवान को चाकू से गोदा ; 11 जगहों पर घोंपा चाकू

 

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बदमाशों ने एक पुलिस के जवान को चाकू से गोद डाला है. उसके शरीर के 11 जगहों पर चाकू घोंपापा गया है. जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मी पुलिस कर्मी मधुबनी जिले में पोस्टेड है. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला की है,

जहां वह अपने आवास से निकलकर कहीं जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जख्मी जख्मी पुलिस का जवान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्राह्मपुर मोहल्ला निवासी चंदेश्वर राय का 40 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार राय बताया गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार के क्रम में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि उपचार के क्रम में जख्मी का सिटी स्कैन कराया जा रहा है. उसके शरीर के 11 जगहों पर चाकू घोंपा गया है. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है.

हालांकि इस दौरान प्रशासन कुछ भी करने से परहेज करता रहा. प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है. क्योंकि उनका ब्रह्मपुर निवासी कुछ लोगों के साथ पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

 

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़