VARANSI DESK – लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के सुल्तानपुर रेलवे मार्ग पर रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहां पर आज अल सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में जहां एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. सुबह में हुई इस घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.
वहीं इस हादसे ने लखनऊ वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है. घटना सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास का है, जहां आज सुबह में लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है.
वहीं हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त तो हो ही गये हैं. साथ ही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है. इस घटना के बाद लखनऊ-वाराणसी-अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है. वहीं इस बात की जानकारी लगते ही रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.