SIKTA DESK – इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण के रक्सौल थानाक्षेत्र के जोकियाडी गांव निवासी संतोष महतो के 16 वर्षीय पुत्र लव कुमार के रूप में की गई है.
एसएसबी ने यह कार्यवाई पुरैनिया गांव के समीप जनता उच्च विद्यालय के पास से किया है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली कि मादक पदार्थ के सौदागर चरस की खेप लेकर निकलने वाला है. सूचना पर एसएसबी ने जनता उच्च विद्यालय के इर्दगिर्द जाल बिछा दिया. इसी बीच एक व्यक्ति पीठ पर एक बैग लादकर नेपाल की तरफ से आ रहा था.
तत्काल एसएसबी ने युवक को रोककर उसके बैग की तलाशी लिया. तलाशी के दौरान उस युवक के बैग में एकइस पैकेट में रखे चार किलो आठ सौ पैसठ ग्राम चरस मिला. एसएसबी ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एसएसबी के इस कार्यवाई को देखकर गिरफ्तार तस्कर का एक शागिर्द भाग निकला. एसएसबी के सहायक सेनानायक रामा प्रसाद घोष ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्यवाई की गई है. जब्त चरस और गिरफ्तार तस्कर को अग्रेतर कार्यवाई के लिए एनसीबी पटना को सौंप दिया गया है.