CHHAPRA DESK – सारण जिलान्तर्गत लूट के दर्जनों कांडो में वांछित कुख्यात अपराधी गुड्डू महतो को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वह लूट एवं डकैती के कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है. गिरफ्तार गुड्डू महतो छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत हुस्से छपरा निवासी गुड्डू महतो बताया गया है. वह रिविलगंज थाना कांड संख्या-373/22 में फरार चल रहा था. सारण एसपी गौरव मंगला को गुप्त सूचना मिली कि वह दिल्ली में रह रहा है. इस सूचना के बाद उनके द्वारा टीम बनाकर रिविलगंज थाना अध्यक्ष को दिल्ली में छापामारी करने का निर्देश दिया.
जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर दिल्ली पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. वही उसे दिल्ली से रिविलगंज थाना लाकर गहन पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ छपरा नगर थाना, भगवान बाजार थाना, मुफस्सिल थाना एवं रिविलगंज थाना सहित कई थानों में लूट एवं डकैती के मामले दर्ज हैं. पुलिस उसकी काफी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. शीध्र ही उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा.