छपरा में जगदम कॉलेज की छात्रा का अपहरण ; चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

छपरा में जगदम कॉलेज की छात्रा का अपहरण ; चाचा ने दर्ज कराई प्राथमिकी

CHHAPRA DESK- सारण जिले से जगदम कॉलेज की बीए पार्ट 2 की छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दी छपरा गांव की बतायी गई है. इस मामले में यूवती के चाचा के द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दिए गये आवेदन में अपहृता के चाचा ने बताया है कि विगत शनिवार की दोपहर उनकी भतीजी अपने घर से छपरा के लिए कुछ निजी कार्य से निकली थी. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर मोबाइल पर सम्पर्क करने पर सम्पर्क नही हो सका. तब उसके दोस्तों, रिस्तेदारों और परिचितों से पता लगाया, लेकिन कहीं कुछ पता नही चल सका. उसके अब तक घर नहीं लौटने से ऐसा लग रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच पड़ताल किया जा रहा है.

बता दें कि उक्त युवती जगदम कॉलेज बीए पार्ट टू की छात्रा है और एनसीसी की कैडेट भी है. वह घर से यह कहकर निकली थी कि वह शहर जा रही है. लेकिन वापस नहीं लौटी.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़