CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के अजमेरगंज गांव स्थित सरयू नदी एवं सोंधी नदी के संगम पर भव्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.यह आयोजन संगम पर बने भव्य शिव मंदिर में भगवान शिव एवं माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया जा रहा है. इस यज्ञ को लेकर काशी एवं देश के कोने-कोने से पंडित, विद्वान एवं साधु महात्मा पधारे हुए हैं.
वही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो यात्रा गौतम अस्थान के सामने सरजुग नदी के तीर पर पहुंची जहां भक्तों ने सचिव नदी में डुबकी लगाकर कलश में पानी लिया और पुण यज्ञशाला पहुंचे जहां देशभर से आए हुए पंडित एवं साधु महात्माओं के द्वारा यज्ञ का शुभारंभ किया गया. वही कलश यात्रा में लगभग 10 गांव के महिला पुरुष एवं युवा युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके वजह से रोड पर यात्रा निकलते हैं भव्य नजारा देखने को मिला और हर हर भोले कि नारे से इलाका गूंजते रहा.
वही इस यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालु भक्तों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भक्ति का संचार होता है और पूरा इलाका शुद्ध हो जाता है. वही भक्तों ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने से काफी खुशी मिलती है और जो भी सच्चे मन से भगवान शिव से मांगते हैं उनकी इच्छा पूरी होती है, क्योंकि भक्त शिव के ऐसे कठिन यात्रा में भी उपास रह कर उनके यात्रा पूरा करते हैं और भगवान शिव माता पार्वती भी ऐसे भक्तों का मनोकामना पूरा करती हैं.