सड़क पर लूटपाट करने वाले दो महिला सहित 11 अपराधी गिरफ्तार

सड़क पर लूटपाट करने वाले दो महिला सहित 11 अपराधी गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया गोपालगंज पुलिस के द्वारा सड़कों पर लूटपाट करने वाले 11 अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल है. यह आरोपी हाल ही में गोरखपुर के एक व्यक्ति की ब्रेजा कार को कुचायकोट क्षेत्र में लूट लिये थे. जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था और इस टीम ने लगातार अनुसंधान करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया यह लोग पहले भी कई जगहों पर इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल इस लूट कांड में इन लोगों ने दो महिलाओं को गोरखपुर से वाहन रिजर्व कर लाने के लिए भेजा था और यह महिलाएं गाड़ी रिजर्व करके ला रही है. रास्ते में यह लोग घात लगा कर गाड़ी को लूट लिए थे. इस तरह की घटना इन लोगों ने पहले भी की है. जिसका अनुसंधान चल रहा है.

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी बंटी पांडे कुचायकोट का रहने वाला है और लूटी हुई कार को बेचने में सहयोग किया था. वहीं इरशाद अली, सुनीत कुमार माझा गढ़ के भोजपुरवा के निवासी है, जिन्होंने इस लूट कांड में मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं दानिश खान भी मांझागढ़ के दानापुर का रहने वाला है. यह लूटने वाली गाड़ी को चला कर ले गया था. वही अंकेश कुमार और अंकुर कुमार उचकागांव के दही भत्ता के रहने वाले है.

जबकि प्रेम कुमार मांझागढ़ के बहोरा टोला का निवासी है. इन लोगों ने इस घटना में सहायता की थी. इसमें मुख्य रूप से मुस्कान कुमारी जो थावे थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी बाजार की रहने वाली है और जेनब खातून यह नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास मवेशी अस्पताल के नजदीक की निवासी है, दोनों लड़कियां अपने मोह जाल में फंसा कर वाहन स्वामी को घटनास्थल पर लाने में सहायता की थी. वही प्रशांत कुमार जो मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

वह लूट की गाड़ियों को बेचने में सहायता किया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के द्वारा और भी कुछ मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. जिस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. साथ ही इनके दो और अन्य साथी इस घटना में शामिल थे. वे लोग फरार हैं. उनको भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. इनमें से गिरफ्तार आरोपी बंटी पांडे का कुचायकोट थाने में पहले से भी मामला दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रहा था.

इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी हुई एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल सेमी आटोमैटिक, दो देसी पिस्टल 315 बोर, तीन पिस्टल की गोली, दो 315 बोर की गोली, तीन चाकू, एक एयरगन व 11 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनकी गिरफ्तारी में मुख्य रूप से सदर एसडीओ संजीव कुमार, कुचायकोट के थाना अध्यक्ष किरण शंकर, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, पप्पू कुमार, विकास कुमार, शशि रंजन कुमार, धनंजय कुमार, सिपाही राजीव रंजन, विनोद सिंह, नीरज कुमार सिंह तथा चौकीदार अमित कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई है.

साभार : आलोक कुमार

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़