CHHAPRA DESK – प्रशासन की कोशिश एवं लाख जागरूकता के बाद भी दहेज हत्या की घटनाएं रुकने की बजाए लगातार बढ़ रही है. फिर एक अनुष्का 3 महीने के अंदर ही दहेज की बेदी पर चढ़ गई. उसकी निर्मम तरीके से हत्या के बाद शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटका दिया गया. लेकिन उसका पैर बिस्तर से बिल्कुल ही सटा हुआ था. जिसके बाद यह समझते देर नहीं लगी कि हत्या के बाद उसे पंखे से लटकाया गया है. मामला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव का है.
मृत विवाहिता जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी श्याम कुमार की 20 वर्षीय पत्नी अनुष्का कुमारी बताई गई है. वह जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर चिरांद गांव निवासी नरेंद्र राय उर्फ नन्हक की पुत्री थी. इस मामले में परिवार वालों को जैसे ही सूचना मिली वे रसीदपुर पहुंचे. तबतक उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार ह़ गये थे. जिसके बाद इस घटना की सूचना उनके द्वारा स्थानीय थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतारा.
हालांकि विवाहिता का शव पंखे में दुपट्टे से बंधा हुआ था पर उसका पैर बिस्तर पय सटा था. वहीं उसके शरीर ल हाथ में जख्म के निशान थे. जिससे प्रतीत होता है कि उस महिला की पिटाई के बाद हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटकाया गया था. उसके शव को पंखे से जाने के बाद परिवार वाले उसका कमरा अंदर से बंद कर वेंटिलेटर के रास्ते बाहर निकल गए थे और वेंटीलेटर में ईंट लगाकर उसे बंद कर दिया गया था.
ताकि मामला आत्महत्या का लगे. लेकिन उसके शरीर के जख्म चीख-चीख कर कह रहे थे कि उसकी हत्या कर उसके शव को फंदे पर लटकाया गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
25 नवंबर को अनुष्का की हुई थी शादी
पोस्टमार्टम के क्रम में मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि उनके द्वारा अनुष्का की शादी दान-दहेज के साथ की गई थी. 20 नवंबर को उसका तिलक गया था और 25 नवंबर को उसकी शादी गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी श्याम कुमार से धूमधाम के साथ की गई थी. शादी के बाद चार चक्का गाड़ी के लिए ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे और अंततः चार चक्का गाड़ी नहीं दिए जाने के बाद उन लोगों ने उसकी पीटकर निर्मम हत्या किए जाने के बाद शव को फंदे से लटका दिया है. उन्होंने मांग किया है कि जिला प्रशासन शीघ्र उसके ससुराल वालों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी के फंदे तक पहचंचाये.