ईडी विभाग की टीम ने अभियंता के आवास पर की छापेमारी ; झारखंड में पदस्थापित इंजीनियर के सभी ठिकानों पर एक साथ चल रही छापेमारी

ईडी विभाग की टीम ने अभियंता के आवास पर की छापेमारी ; झारखंड में पदस्थापित इंजीनियर के सभी ठिकानों पर एक साथ चल रही छापेमारी

SIWAN DESK +- सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लेभरी गांव में चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के आवास पर ईडी विभाग की टीम ने छापेमारी किया जिससे यह जिले में चर्चा का विषय बन गया. बता दें कि झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के जमेशदपुर आवास सहित दर्जनों ठिकाने पर ईडी विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की और उसी क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के लेभरी गांव उनके आवास पर ईडी की 4 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी कज क्रम में टीम उनके चचेरे भाई और घर के कुछ सदस्यों से भी पूछताछ की. वहीं उनके घर से कुछ कैश, पासबुक और जमीन के कागजात भी जब्त किया गया है.

Loading

24
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़