महिला का पैर कुचलने के बाद बालू लदा ट्रक छोड़कर भागा चालक ; गंभीर स्थिति में महिला पीएमसीएच रेफर

महिला का पैर कुचलने के बाद बालू लदा ट्रक छोड़कर भागा चालक ; गंभीर स्थिति में महिला पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा गांव के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे महिला ट्रक के चक्के की नीचे आ गई. वही दुर्घटना के बाद चालक बीच सड़क पर ट्रक छोड़कर ट्रक से कूद फरार हो गया. जिसके बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई. लेकिन कोई भी उस महिला को उठाकर अस्पताल तक पहुंचाने की कोशिश नहीं किया. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और महिला को उठाकर किसी तरह छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया,

जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त महिला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव निवासी उमेश सिंह की 45 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी बताई गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह पैदल घर लौट रही थी. तभी बालू लदे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

 

जिसके कारण ट्रक का एक चक्का महिला के एक पैर पर चढ़ गया और महिला का पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. इस मामले में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि महिला का बायां पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे काटना पड़ेगा. इसलिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़