CHHAPRA DESK- छपरा शहर में हथियार के बल पर लगातार हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं को देखते हुए सारण पुलिस अलर्ट मोड में आई और मोबाइल लूट करने वाले 9 अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया. बताते चलें कि सभी अपराधियों की उम्र 19-20 वर्ष के आस पास ही है.
सभी अपना शौक और गलत आदतों को पूरा करने के लिए संगठित गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को देते थे.हलचल न्यूज़. सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर भगार स्थित रेलवे लाइन के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर लूट की योजना बना रहे है. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी कर 09 अपराधियों को पकड़ा गया.हलचल न्यूज़. गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से लूटे गये 08 मोबाईल, 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस एवं 04 चाकू बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मौना अहिरटोली निवासी धर्मवीर राय, मौना हुस्सै निवासी ओमकार उर्फ छोटे, अभिषेक उर्फ छेदी, मौना धानुक टोली निवासी आदित्य कुमार, रूपगंज निवासी नीरज कुमार राय, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी आनंद सिंह उर्फ बाबू साहेब, इसुआपुर थाना क्षेत्र के सढवारा गांव निवासी विक्की कुमार सोनी उर्फ छोटू उर्फ अंगरेज एवं अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर निवासी मंतोष कुमार शामिल है. हलचल न्यूज़. गिरफ्तार सभी अपराधी एक संगठित गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे जिनके खिलाफ छपरा जंक्शन रेल थाना कचहरी स्टेशन रेल थाना सहित मुफस्सिल एवं नगर थाना में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.