CHHAPRA DESK – नेहरू युवा केन्द्र सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना रामजयपाल कॉलेज छपरा के संयुक्त तत्वावधान में भारत को G-20 की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फ़ारूक़ अली, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चन्द, पूर्व समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली, नेहरु युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
जिसके बाद जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया द्वारा सभी अतिथियों को शॉल, पौधा, मोमेंटो एवं स्वामी विवेकानंद की बैम्बू से निर्मित तस्वीर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महराजगंज लोकसभा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहे. जिन्होंने भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने पर हर्ष प्रकट करते हुए सरकार द्वारा युवाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. साथ ही इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स पर भी चर्चा की एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमो की प्रशंसा की.
कार्यक्रम में उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों द्वारा युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाकर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है. साथ ही उन्होंने भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने पर गर्व प्रकट करते हुए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया. जिससे युवाओं को विचार व्यक्त करने के लिये एक प्लेटफार्म मिल सके. मुख्य अतिथि कुलपति द्वारा सभी युवाओं को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र द्वारा ऐसे सभी कार्यक्रमों की विशेष रूप से प्रशंसा की गई एवं युवाओं को अपने लक्ष्यों के प्रति प्रेरित रहने के लिये आह्वान किया गया.
जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया द्वारा कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी बताया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत बहुत सारी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं एवं राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित कुमारी अनीशा एवं ममता कुमारी, रामजयपाल कॉलेज के छात्रों, ज्योत्स्ना पांडे एवं अन्य युवाओं द्वारा भी बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. नेहरू युवा केन्द्र छपरा के महानिदेशक प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर चरण दास, राहुल मेहता, संजीव कुमार, आशीष कुमार सिंह, प्रकाश कुमार आदि अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे.
रिसोर्स पर्सन डॉक्टर सोनाली सिंह ने जी 20, भारत को इसकी अध्यक्षता के संबंध में बताया, एवं डॉक्टर सत्येंद्र द्वारा मिशन लाइफ, इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स 2023 पर विशेष चर्चा की गई. अगले सत्र में युवाओ द्वारा संवाद अंतर्गत विभिन्न विषयों पर संवाद किया गया एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको द्वारा भी वक्तव्य प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रिंस कुमार जिन्होंने संसद भवन में डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था
एवं विवेक कुमार सिंह जिन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव कर्नाटक में भाग लिया था शामिल रहे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, एम टी एस गोविंद दास, स्टाफ गांधी राम उपस्थित रहे। नेहरू युवा केन्द्र सारण से सम्बद्ध विभिन्न युवा मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य सदस्यगण, एवं भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे.