श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में 15 फुट की होगी रामलला की प्रतिमा ; मंडप पूजन के साथ जन्मोत्सव का किया गया शुभारंभ

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में 15 फुट की होगी रामलला की प्रतिमा ; मंडप पूजन के साथ जन्मोत्सव का किया गया शुभारंभ

CHHAPRA DESK – श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वधान में छपरा शहर के दहियावां स्थित शिव पार्वती मंदिर में मंडप पूजन का आयोजन किया गया. जिसमे छपरा नगर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस अवसर पर पंडित हरेराम शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजन संपन्न कराया. विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित ने कहा कि यह शोभा यात्रा विगत 9 वर्षो से अपने विधि विधानो के साथ चली आ रही है. बजरंग दल के जिला सह संयोजक धनंजय कुमार ने बताया की इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जाएगी और विशेष ध्यान मूर्ति व झांकी पे रखी जायेगी.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लला का प्रतिमा इस बार 15 फुट का बनाया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर प्रतिदिन मंदिर परिसर के समीप भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वही बजरंगदल के नगर संयोजक अनुज कुमार ने बताया कि चैत प्रतिपदा 22 मार्च 2023 को हिंदू नव वर्ष मनाया जाएगा और शहर के सभी हिंदू घरों में 5 दीप जलाकर नव वर्ष का स्वागत किया जायेगा. साथ ही प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज या हनुमानजी का ध्वज लगाने का आग्रह किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह शोभा यात्रा हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में मनाया जाता है. आज के इस कार्यक्रम में मौजूद सियाराम सिंह, अनिल सिंह, मुन्नू सिंह, धर्मनाथ पिंटू, झरीमन राय, अमितकुमार, रोहन भारती, पिंकू सिंह, सौरभ, शिवमंगल, संतोष, गोपाल, हर्ष, आयुष, रोहित सिंह, रवि कुलभूषण, अखिलेश मिश्रा, भोलू, प्रहलाद, छोटू, सिद्धू, अनमोल, अमृत, छोटू, राजू, चंदू, सीबू, शिवम् , चंदन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

Loading

23
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़