CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव में चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें चचेरे भाई के सिर पर चाकू से वार कर उसे जख्मी किया गया है. घटना थाना क्षेत्र के डोइला गांव का है, जहां के सुखदेव महतो ने थाने में एक आवेदन दिया है कि उनके बगल के घर का लड़का सोनू चौहान पिता कमल महतो उनके दरवाजे पर आया तथा उनके पुत्र आकाश कुमार को अपने साथ कहीं ले गया. रास्ते में उसने आकाश कुमार से शौचालय करने चलने की बात कही और दोनों खेत में शौच करने चले गए.
तभी सोनू कुमार ने शौच कर रहे अकाश कुमार के सर पर दनादन चाकू से वार कर फरार हो गया. आवेदन में लिखा है कि लगातार 10 चाकू मारकर उसे मृत समझकर भागने लगा लेकिन आकाश की बहन ने सोनू के हाथ में खून लगा चाकू देख लिया तथा किसी अनहोनी की आशंका से चिल्लाने लगी. उसके चिल्लाने पर लोग खेत में गए तो देखा कि आकाश खून से लथपथ है तथा बेहोश पड़ा हुआ है.
लोग उसे उठाकर इसुआपुर थाना लाए जहां से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया गया. वहीं बेहतर इलाज के लिए इसुआपुर सीएचसी से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस बाबत आकाश के पिता सुखदेव महतो ने इसुआपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया है.