वार्ड पार्षद नईम की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोश ; सड़क जाम कर लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे

वार्ड पार्षद नईम की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोश ; सड़क जाम कर लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे

 

SIWAN DESK- सिवान जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने सिवान जिले के एम एच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर में एक वार्ड पार्षद 40 वर्षीय नईम अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी है. हलचल न्यूज़. घटना बीती रात्रि की बताई गई है. इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है की उस वक्त अशरफ बगल में आयोजित मिलाद में शामिल होने गए थे.

 

रात्रि करीब साढ़े दस बजे मिलाद खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे. हलचल न्यूज़. तभी घर के समीप स्थित मस्जिद के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने तबाड़तोड़ अशरफ पर गोली चला दी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. अपराधियों ने वार्ड पार्षद को दो गोली मारी है. हलचल न्यूज़. एक गोली सीना और एक गोली पीठ में लगी है. वहीं घटना के बाद आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हलचल न्यूज़. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

उधर परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हैं. पुलिस अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई करवाई नहीं की हैं. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हैं. हलचल न्यूज़. पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं. इस घटना के विरोध में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर पुलिस मुर्दा बाद के नारे लगाने लगे.

Loading

278
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़