भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज का छपरा की दिव्या पर आया दिल ; रचाएंगे शादी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज का छपरा की दिव्या पर आया दिल ; रचाएंगे शादी

GOPALGANJ / CHHAPRA DESK – भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार सिंह का दिल छपरा की दिव्या पर आ गया है. अब वह छपरा की दिव्या से शादी रचाएंगे. जिसकी शुरुआत गोपालगंज में सगाई की रस्म से की गई है. क्रिकेटर मुकेश ने गोपालगंज में छपरा की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ सगाई की रश्म पूरी की है. बताया जा रहा है कि दिव्या मुकेश की करीबी दोस्त रही है और अब जीवन संगिनी बनने जा रही है.

भारतीय क्रिकेटर मुकेश गोपालगंज सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी स्व काशीनाथ के पुत्र हैं. पिता के निधन के बाद उनकी मां मालती देवी ने उनका लालन पालन किया. दो भाइयों में मुकेश कुमार छोटे हैं. बता दें कि मुकेश कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन से निकलकर बंगाल में अंडर-19 खेलने के बाद बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेला था. रणजी ट्रॉफी से इंडिया-ए टीम में बीते साल 2022 में शामिल हुए.

इंडिया-ए और न्यूजीलैंड के बीच हुए हुए मैच में उन्होंने 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिए थे. बेहतर प्रदर्शन के बाद इसी साल इंडिया टीम का हिस्सा बनें हैं. बता दें कि मुकेश आईपीएल मैच के लिए 5.50 करोड़ में बिके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइस से 27 गुना कीमत देकर खरीदा है. बताया जा रहा है कि मुकेश आईपीएल सीजन-2023 के बाद शादी करेंगे. वहीं दिव्या भी एक साधारण परिवार से आती है जो कि छपरा जिले की मूल निवासी है.

वहीं क्रिकेटर मुकेश कुमार सिंह की सगाई की खबरें आते ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने उनके सगाई की तस्वीरें साझा कर शुभकामनाएं देनी शुरू कर दी है. गोपालगंज में हुई उनकी सगाई के मौके पर गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार सहित जिले के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए.

Loading

E-paper