प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में पार्टनर ही निकला साजिशकर्ता ; पुलिस ने दो को दबोचा

प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में पार्टनर ही निकला साजिशकर्ता ; पुलिस ने दो को दबोचा

GAYA DESK- बिहार के गया में प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा पुलिस व एसआईटी ने कर दिया है. इस कांड का साजिशकर्ता राप्ती डीलर का पार्टनर ही निकला. पुलिस टीम ने अब तक दो अपराधियों को गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में बबलू पासवान एवं रवि पासवान शामिल है, जो जिले के चुनौती थाना क्षेत्र के कटारी गांव के रहने वाले हैं.

मृत डीलर भी कटारी का ही रहने वाला था. मालूम हो कि इस घटना को अपराधियों ने थाना के समीप ही अंजाम दिया था. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिनों अरुण पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुत्र के बयान पर चुनौती थाना कांड संख्या 132/23 दर्ज की गई थी. कांड का उद्भेदन के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. कई अधिकारियों ने धटना स्थल का निरीक्षण किया था. अनुसाधन जारी था और अब दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि रवि पासवान अरुण पासवान के प्रॉपर्टी डीलर के काम में पार्टनर था. इस कारोबार में लेनदेन लेकर विवाद हुआ था. वहीं बबलु पासवान का भी अरुण पासवान के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर पार्टनर रवि पासवान ने पूरी साजिश रची और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में कई अपराधी फरार चल रहे हैं. जिनकी के लिए पुलिस छापामारी की जा रही है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
साभार : धीरज गुप्ता

Loading

90
E-paper