CHHAPRA DESK – सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में मनरेगा, जन-जीवन-हरियाली अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण से संबंधित कार्यों के अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निदेशानुसार जल जीवन हरियाली अभियान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है एवं इस योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों को कर्णाकित कार्यों के अंतर्गत मनरेगा एवं लघु सिंचाई प्रमंडल द्वारा मुख्य रूप से योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाना है.
जिला पदाधिकारी, सारण के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को संबंधित प्रखंडों में सार्वजनिक तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौंदयीकरण कार्य के साथ भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त रेन वॉटर हारवेस्टींग सिस्टम, शौकीट निर्माण एवं चेकडैम आदि से संबंधित कार्यों को अविलंब चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर गुड प्रैक्टेसिस के रूप में विकसित करने का निदेश दिया गया. साथ हीं उन्हें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर इस कार्य की नियमित समीक्षा करने के साथ कार्य में प्रगति का निदेश दिया गया.
जिला पदाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त, सारण को सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के कार्यों का साप्ताहिक समीक्षा करने को कहा गया. जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि मनरेगा के जरिये विद्यालयों में चाहर दीवारी का निर्माण कार्य एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य उनके कार्यों के प्राथमिक सूची में दर्ज है. इस कार्य में लापरवाही व सुस्ती बरतने वालों पर कड़ी से कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही गयी.
समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कार्य में लापरवाही वें किसी भी हाल में बर्दास्त नही करेंगे. बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई. अब तक किये गये कार्यों पर जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया. समीक्षा के क्रम में लम्बित कार्यों के निष्पादन हेतु समय सीमा तय कर दी गई. अगली समीक्षा बैठक में कार्यों में शिथिलता की पुनरावृति होने एवं तय समय सीमा पर कार्य पूरा नही करने वालों पर सख्त से सख्त अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गयी.