अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने बालिकाओं के लिए साइकिल रैली का किया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने बालिकाओं के लिए साइकिल रैली का किया आयोजन

CHHAPRA DESK – सरकार के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व सारण सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा बालिकाओं के लिए साइकिल रैली का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में किया गया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, डीपीसी एवं आरपीएम ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व बालिकाओं के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इस साइकिल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. मौके पर सदर अस्पताल से डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

Loading

34
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़