अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से सफाई कर्मी की मौत ; दूसरी घटना में मुखिया के चाचा कि पटना में हुई मौत

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से सफाई कर्मी की मौत ; दूसरी घटना में मुखिया के चाचा कि पटना में हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत दयालपुर नहर के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृत सफाईकर्मी मढौरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विकाश कुमार बताया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर रामपुर खोरम से ओल्हनपुर जा रही थी तभी मढौरा थाना अंतर्गत दयालपुर नहर के समीप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई और ट्रैक्टर से दबकर एक सफाई कर्मी की मौत हो गई.

वहीं दूसरी घटना में जिले के जलालपुर प्रखंड के कुमना पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह काका के चाचा संजय नारायण सिंह की मौत पटना में ट्रक के धक्के से हो गई है. वे 48 वर्ष के थे. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वे पटना के बिहटा में एक निजी फर्म में काम करते थे. रविवार को जब वे अपने काम पर जा रहे थे तभी बिहटा के कनपा रानी तालाब के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया.

जिससे मौके पर ही वह अचेत हो गये. उन्हें आनन फानन में पीएमसीएच, पटना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. जिनमें एक पुत्री की शादी हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिवार के पुरूष सदस्य शव लाने के लिए पटना रवाना हो गए हैं.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़