सत्संग में यूपी की लड़की को बिहारी से हुआ प्यार ; 1 वर्ष बाद दोनों की मुलाकात के बाद जो हुआ वह आपके रोंगटे खड़े कर देगा

सत्संग में यूपी की लड़की को बिहारी से हुआ प्यार ; 1 वर्ष बाद दोनों की मुलाकात के बाद जो हुआ वह आपके रोंगटे खड़े कर देगा

CHHAPRA DESK – सत्संग के दौरान यूपी की लड़की का बिहार के एक लड़के से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों 1 वर्ष तक मोबाइल के माध्यम से जुड़े रहे और जब उनका प्यार परवान चढ़ने लगा तो प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई. लेकिन, उसके बाद जो हुआ वह आपके रोंगटे खड़े कर देगा. यह प्रेम प्रसंग उत्तरप्रदेश के देवरिया के गढ़रामपुर गांव में सत्संग के दौरान शुरू हुआ. अब प्रेमिका जहां अस्पताल में भर्ती है, वही उसका प्रेमी पुलिस कस्टडी में है.

हुआ यूं कि देवरिया, यूपी के गढ़रामपुर गांव में सत्संग के दौरान कुशीनगर जिले की रहनेवाली एक युवती की मुलाकात पश्चिम चंपारण जिले के बगहा निवासी 23 साल के राहुल कुमार से हुई. जिसके बाद दोनों में पहचान बढ़ी और प्यार हो गया. करीब 1 वर्ष तक मोबाइल से संपर्क बने बने रहने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने की इच्छा जतायी तो प्रेमिका भी सत्संग का बहाना कर गोपालगंज उस लड़के से मिलने के लिए पहुंच गई.

शनिवार को युवती कुशीनगर से सत्संग के बहाने ट्रेन पकड़कर थावे पहुंची थी. जहां दोनों ने पूरे दिन थावे और गोपालगंज शहर में घूमा. जिसके बाद राहुल उसे स्टेशन रोड में एक दोस्त के कमरे पर ले गया. जहां दोनो ने संबंध स्थापित किया. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण वह बेहोश हो गई और प्रेमी उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंच गया. तब अस्पताल कर्मियों ने युवती के इलाज से पूर्व नगर थाना पुलिस को सूचित कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस के देख-रेख में उसका इलाज शुरू हुआ. वहीं पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी को हिरासत में ले लिया. वहीं इस मामले में प्रेमी राहुल कुमार का कहना है कि दोनों का एक साल से अफेयर है. दोनो शादी करनेवाले हैं. उनके बीच जो हुआ वो रजामंदी से हुआ. युवती को ब्लीडिंग ज्यादा हुई तो वह घबरा गया और उसे सदर अस्पताल लेकर आया था. वही अब पुलिस की निगाहें उस युवती के बयान पर टिकी हुई है.

Loading

80
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़