पुलिस को चकमा दे महिला कैदी फरार ; एक सप्ताह में मशरक थाना से दूसरा कैदी फरार

पुलिस को चकमा दे महिला कैदी फरार ; एक सप्ताह में मशरक थाना से दूसरा कैदी फरार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना से एक सप्ताह में किसी कैदी के भागने की दूसरी घटना हुई है. लेकिन आश्चर्य कि इस बार मशरक थाना के पुलिस कर्मियों को एक महिला कैदी चकमा देकर थाना से गायब हो गई है. उक्त महिला कैदी भी शराब धंधे में लिप्त होने के कारण गिरफ्तार की गई थी, लेकिन पुलिस उसे जेल नहीं भेज सकी और थाना के हाजत से ही हथकड़ी सड़काकर भाग निकलने में सफल रही.

पुलिस को चकमा देकर फरार शराब कारोबारी महिला मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी बथानी टोला निवासी स्वर्गीय कालिका सिंह की पत्नी लीलावती देवी बताई गई है. जिसके खिलाफ मशरक थाना में 95/23 कांड संख्या दर्ज है. बता दें कि दो दिन पूर्व मशरक थाना के हाजत में बंद कैदी भी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हुआ था.

 

फरार होने वाला कैदी पूर्वी चम्पारण के केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया गाव निवासी स्व जयलाल राय का पुत्र अवनीश कुमार है. वहीं उक्त मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़