CHHAPRA / SIWAN DESK – सारण जिला के रसूलपुर थानान्तर्गत जोगियां गांव स्थित मस्जिद के समीप सिवान के एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना बीती देर रात्रि के बताई गई है. वहीं इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सारण एसपी गौरव मंगला के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृत युवक सिवान जिले के एमएच नगर थाना अंतर्गत हसनपुर गांव निवासी सद्दीक कुरैशी का पुत्र नसीम कुरैसी बताया गया है. इस संबंध में रसूलपुर थाना कांड संख्या-49/23 दर्ज कर घटना में संलिप्त प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त रसूलपुर थाना क्षेत्र के जोगियां गांव निवासी सुशील सिंह, रवि साह एवं उज्जवल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. सारण एसपी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई में तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक एकमा पुनि रामचन्द्र तिवारी, रसूलपुर एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.
![]()

