तुर्किये-सीरिया भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ पल साक्षी ने चैरिटी शो कर सांसद रूडी के माध्यम से यूनिसेफ को भेजा ₹10 हजार

तुर्किये-सीरिया भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ पल साक्षी ने चैरिटी शो कर सांसद रूडी के माध्यम से यूनिसेफ को भेजा ₹10 हजार

CHHAPRA DESK- तुर्किये-सीरिया भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ पल साक्षी ने सांसद रूडी के माध्यम से यूनिसेफ को ₹10 हजार की राशि समर्पित किया है.शहर के श्रीनंदन पर स्थित क्षत्रिय छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 9 वर्षीय साक्षी द्वारा शिव स्तुति चैरिटी शो के माध्यम से संग्रहित दान राशि ₹10000 तुर्किये-सीरिया भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ संयुक्त राष्ट्र की आनुषंगिक इकाई यूनिसेफ को प्रेषित की है. कार्यक्रम में पल साक्षी द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव स्त्रोत सुनकर उसके इस प्रयास को प्रोत्साहित किया गया. बता दें कि उक्त दान भारत सरकार ‘आपरेशन दोस्त’ के समर्थन में प्रेषित किया गया है.

रश्मिता साह और मनीष कुमार के पुत्र पल साक्षी ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ दर्शन को चरितार्थ करते हुए अब तक देश-दुनिया के लिए लगभग दर्जनभर चैरिटी की है. गत वर्ष उसे राष्ट्र ने प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से अनुगृहित किया था.

Loading

80
E-paper