CHHAPRA DESK- देश की सेवा करते हुए ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में शहीद सारण के लाल नायक शशिकान्त कुमार पाण्डेय का पार्थिव शरीर जैसे उनके गांव पहुंचा गांव में सन्नाटा छा गया और उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े.
वहीं सैनिक कल्याण निदेशालय, बिहार से प्राप्त सूचनानुसार नं 15728548A नायक शशिकान्त कुमार पाण्डेय, 119 (I) Inf Bd Gp Sig Coy के युद्ध एवं युद्ध जैसी स्थिति (ऑपरेशन स्नो लेपर्ड ) में दिनांक 10 मार्च 2023 को शहीद होने पर सरण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा शहीद जवान की आश्रित पत्नी को ₹11 लाख का अनुग्रह अनुदान की राशि प्रदान की गई. जिला पदाधिकारी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया. साथ ही साथ पार्थिव शरीर का अन्त्येष्टि/अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के किया गया.
शहीद जवान सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत मौजे गोवा, पोस्ट पिपरपाती के निवासी थे. राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि के अवसर पर सारण जिला प्रशासन की ओर से शहीद जवान के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला सहित जिले के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.