CHHAPRA DESK – छपरा में कब किसकी हत्या हो जाएगी यह कहना बहुत मुश्किल है, क्योंकि दबंगई और गुंडागर्दी तो यहां हर दूसरे तीसरे व्यक्ति में मौजूद है. ताजा मामला रंगदारी को लेकर सामने आया है जहां युवक के नहीं मिलने पर दबंगों ने उसकी मां की पीटकर हत्या कर दी. मृत महिला जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के समरिया खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय राम गोपाल सिंह की 55 वर्षीय पत्नी शांति देवी बताई गई है.
इस मामले में उसके पुत्र मन्नु कुमार सिंह एवं अमरजीत कुमार सिंह ने बताया कि गांव के 3 लोग उनके घर पहुंचे और उनके विषय में पूछताछ किया. उब उनकी मां ने उनसे पूछा की क्या बात है तो उन लोगों ने बोला कि जमीन बेचे हो लोग उसमें से रंगदारी लेना है. इसी बात को लेकर उन लोगों के साथ विवाद हो गया और उन लोगों ने उनकी मां को पीटना शुरू कर दिया.
जिसकी सूचना के बाद वे घर पहुंचे और उनको पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर भाग निकले. जिसके बाद वे लोग जख्मी हालत में मां को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद दोनों भाइयों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. वहीं शांति देवी के बड़े पुत्र मन्नु कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा अपनी बहन की शादी के लिए खेत बेचा गया था और उस रकम से नवंबर महीने में उन लोगों ने अपनी बहन की शादी की थी.
उसी जमीन को बेचने पर रंगदारी की मांग कुछ लोगों के द्वारा की जा रही थी, जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना की सूचना उनके द्वारा थाना पुलिस को दे दी गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराया जाएग.