4 वर्ष की बच्ची को नोंच खाया सियार ; परिजनों में कोहराम

4 वर्ष की बच्ची को नोंच खाया सियार ; परिजनों में कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा में सियार ने नोंच कर 4 वर्षीय एक बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. जब तक लोग बच्ची को उससे बचाते तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसकी मौत अस्पताल में हो गई. मृत बच्ची जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला निवासी 4 वर्षीय देवंती कुमारी बताई गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बच्ची अपने घर के समीप खेलते खेलते खेत में बढ़ गई थी, जहां एक सियार ने उसे पकड़ कर नोंचना शुरू कर दिया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर लोग दौड़े और सियार पर हमला बोला तो वह बच्ची को छोड़कर भाग गया.

जिसके बाद गंभीर स्थिति में बच्ची को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

 

Loading

32
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़