CHHAPRA DESK – राजद नेता सुनील राय के हत्या की पूरी प्लानिंग थी. अपराधियों के द्वारा उन्हें किडनैप किए जाने के बाद जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में ले जाकर रखा गया था. लेकिन सारण एसआईटी ने 20 घंटे में ही उन्हें सकुशल बरामद कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि जिले के मुफसिल थाना अंतर्गत बाजार समिति साढ़ा निवासी सुनिल कुमार राय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके उनके कार्यालय, जो इनके घर से 400 मीटर की दूरी पर अवस्थित है,
वहां बुलाया गया था. जब सुनिल कुमार राय वहां पहुंचे तो एक उजला रंग का स्कार्पियों से 05-06 अज्ञात अपराधी सुनिल कुमार राय को हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले गए. इस घटना के बाद सुनिल कुमार राय के भाई सिकन्दर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मुफसिल थाना कांड सं0 205 / 23 दर्ज कर उनके द्वारा एसआईटी का गठन किया गया. गठित SIT द्वारा आसूचना संकलन करते हुए इस घटना में संलिप्त खैरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी मो इरफान खां तथा आलमताब खां को गिरफ्तार किया गया.
जिसमें मोहम्मद इरफान खान को सिवान जिले से तथा अलमताब को पटना जिले से गिरफ्तार किया गया है. मो आलमताब खां वर्तमान में छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत महमुद चौक, दहियांवा मोहल्ला मे रहता था. दोनों के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर अपहृत सुनिल कुमार राय को डोरीगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया है. इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, जिसका रजिस्ट्रेशन सं0 BR-29C 0413 है, को खैरा थाना क्षेत्र से बरामद किया गया.
वहीं अपहृत सुनिल कुमार राय का क्षतिग्रस्त मोबाईल घटनास्थल के समीप से बरामद किया गया था. इस घटना में गिरफ्तार अभियुक्त मो आलमताब द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह जमीन खरीदने हेतु एक करोड़ अस्सी लाख रूपया सुनिल कुमार राय को दिये थे. इसमें से 90 लाख रूपया बैंक से ट्रांसफर किये तथा शेष रूपया नगद दिये थे. सुनिल कुमार राय द्वारा न जमीन दी गई और न हीं पैसा वापस किया जा रहा था.
इसी से आक्रोशित होकर ये यह घटना कारित करने की योजना बनाये ताकि पैसा वापस निकलवायें एवं पैसा नहीं देने पर सुनिल कुमार राय की हत्या कर दें. इस कार्य हेतु इन्होने मो इरफान खां एवं कुछ अन्य अपराधियों को इस योजना में शामिल किया. इरफान खां की स्कार्पियों (जिसका रजिस्ट्रेशन संO BR- 29-041) से अपहरण करने की योजना बनाई. योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को कारित करते हुए डोरीगंज थाना के दियारा क्षेत्र में अपहृत सुनिल कुमार राय को अपहरण कर रखा गया.
उल्लेखनीय है कि इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु SIT द्वारा छापेमारी जारी है. कतिपय अन्य विंदुओं पर भी अनुसंधान जारी है. एसपी ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस कर्मियों (अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) सौरभ जायसवाल, पुनि धर्मेन्द्र कुमार, पुनि गजेन्द्र कुमार, पुअनि विकास कुमार, पुअनि रामसेवक रायत, पुअनि ओम प्रकाश चौहान, पुण्अनि आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि सुभाष कुमार, सिपाही सुमंत कुमार व अन्य को पुरस्कृत किया जायेगा.